सिंधिया कौन, कार्यकारी अध्यक्ष या सीएम..??



राजनीतिक हलचल-पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
ऐसी संभावना है कि पार्टी के शीर्ष अध्यक्ष पद पर न बैठ पाने के कारण नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस आलाकमान कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सिंधिया के भाजपा में जाने की अटकलों को लेकर कांग्रेस आलाकमान चिंतित है और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में जाने से रोकने के लिये कांग्रेस उनके लिये कार्यकारी अध्यक्ष पद सौंप सकती है। ताकि सोनिया गांधी के साथ पार्टी की कमान युवा नेता के हाथ में भी रहे। यदि ज्योतिरादितय इस पर राजी नहीं होते हैं, तो मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी कार्यकारी अध्यक्ष पद सौंपा जा सकता है, और राज्य की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.