कलेक्टर की सरपंचों के साथ चाय पर चर्चा”सकारात्मक सोच के साथ ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सरपंच करें कार्य


सरपंचों के साथ चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सरकार द्वारा भरपूर धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से भी ग्रामीणों के सर्वांगीर्ण विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्वालियर जिले में “कलेक्टर की सरपंचों के साथ चाय पर चर्चा” की नई पहल के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद क्षेत्र भितरवार की 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ चर्चा के दौरान यह बात कही।
पूरी पंचायत को दें एक रंग -कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सरपंचों से कहा कि अपनी पंचायतों को अलग पहचान देने के लिए नई पहल भी करना चाहिए। दिवाली के समय पंचायत के सभी मकान एक रंग से रंगे हों। इसका भी प्रयास करना चाहिए। सरपंच गाँव के सभी लोगों के साथ मिलकर अगर यह सहमति बना लें कि अबकी दिवाली हम सभी लोग अपने-अपने मकानों को एक ही रंग में रंग दें तो हमारी ग्राम पंचायत की अलग पहचान होगी। सरपंच इस दिशा में प्रयास करें।
गर्भवती माता को सबसे पहले भोजन कराएं -कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सरपंचों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चे आने वाले पीढ़ी का भविष्य हैं। बच्चों की देखरेख का दायित्व हम सबका है। बच्चों को जन्म देने वाली माता अगर स्वस्थ होगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। अपने कुल दीपक की बेहतरी के लिए हमें अपने परिवार की गर्भवती माता को सबसे पहले और सबसे पौष्टिक भोजन कराना चाहिए। गर्भवती माता अगर समय पर और पौष्टिक भोजन करेगी तो हमारा बच्चा भी स्वस्थ और निरोगी होगा। सरपंच अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में इसके लिए चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि पंचायत के सभी लोग अपने-अपने घरों पर गर्भवती माता को सबसे पहले भोजन कराएं।
पंचायत को बनाएं पॉलीथिन मुक्त
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या पॉलीथिन बन गई है। पॉलीथिन से मुक्ति के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारें भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। हमारे जिले की सभी ग्राम पंचायतें पॉलीथिन मुक्त हों, इसके लिए हम सबको विशेष प्रयास करना चाहिए।
चर्चा में ये रहे उपस्थित -सीईओ जिला पंचायत  शिवम वर्मा, एसडीएम भितरवार  ए.के. गौर, जनपद पंचायत भितरवार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी और सरपंच ग्राम पंचायत पुरी, पिपरौ, अमरोल, बनवार, पुराबनवार, डोंगरपुर, बमरोली, आरमपुर, धोवट तथा तारवाध शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.