पत्नी के चरित्र पर शंका के चलते पति ने कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट,छः घंटे में पुलिस किया गिरफ्तार



शिवपुरी -जिले के इंदार थाना के जरियाई गाँव मे रविवार की रात एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि चरित्र पर शंका के चलते पति ने पत्नी की हत्या की है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुँची जिसके द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है।कोलारस क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण इस गाँव का रास्ता दलदल बना दिखाई दिया जिसके चलते पुलिस को पैदल चलकर गाँव पहुँचना पडा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जरियाई के निवासी हरज्ञान को अपनी पत्नी मुन्नीबाई के चरित्र पर संदेह था। जिसके चलते हरज्ञान ने यह घातक कदम उठाया है। घटना को लेकर गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है और गम का माहौल है भी दिखाई दे रहा है।
म्रतक महिला मुन्नीबाई आदिवासी की उम्र 50 वर्ष थी। जिसके 2 बच्चे है। बताया जाता है कि रात को लगभग 9 बजे के समीप खाना खाने के बाद हरज्ञान और मुन्नीबाई कच्चे मकान मे सो गए थे एवं बच्चे अलग मकान मे सो रहे थे।इसी दौरान रात 9 से 10 के बीच हरज्ञान हत्या करके फरार हो गया।
मामला हत्या का होने से थाना इंदार पर देहाती नालशी से हत्या का अपराध वंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर एस डी ओ पी कोलारस के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी इंदार पूरन शर्मा को लेकर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरु की गई। थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीष सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी रन्नौद उनि. सुरेश बाबू शर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया व विवेचना मे सहायता की। आरोपी हरज्ञान आदीवासी को थाना प्रभारी इंदार व पुलिस टीम ने ग्राम पचावली के पास एक झोपडी से गिरफ्तार कर हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाडी को भी जप्त किया गया ।इस कार्रवाई मे थाना प्रभारी इंदार पूरन शर्मा, सउनि डी.डी शर्मा, सउनि नीरज राणा, सउनि गजेन्द्र सिंह यादव, प्रआर. बृजेश देवरिया, आर वीरेन्द्रसिंह, आर. राहुल, आर. दीपक तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.