भाजपा सांसद केपी यादव के बिगड़े बोल, बोले महिला कलेक्टर पहले के सांसद के गांव गांव पुहचकर करती थी चरण चुम्मन



शिवपुरी- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महिलाओ को सम्मान देने की बात करते है और दूसरी ओर भाजपा के सांसद महिलाओं का अपमान कर रहे है।
बात करे तो गुना शिवपुरी संसदीय सीट से इस बार महल को हराकर जनता ने डॉ केपी यादव को अपना सांसद चुना है लेकिन सांसद बनते ही कुछ समय मे ही बोल बिगड़ते नजर आ रहे है। ताजा मामला अशोकनगर का है जहाँ पर भाजपा के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए सांसद डॉ केपी यादव द्वारा जब अशोकनगर कलेक्टर मंजू शर्मा द्वारा ज्ञापन लेने नही आने के बाद सांसद महोदय नाराज हो गए और महिला कलेक्टर के प्रति बोलते हुए बोले कि पहले के सांसद के चरण चुम्मन करने गांव गांव पुहंच जाती थी लेकिन ज्ञापन लेने के लिए हमारे लिए समय नही है ।जबकि महिला सम्मान की बात पर कुछ भाजपा नेता भी डॉ केपी यादव के समर्थन में नजर आए जिस प्रकार से महिला के प्रति यदि कोई जनप्रतिनिधि गलत बोलता है तो भाजपा के।सांसद महिला के अपमान के चलते संसद नही चलने देते है लेकिन खुद के पार्टी के सांसद के लिए अलग नियम।अब देखना होगा कि महिला कलेक्टर पर जिस प्रकार से सांसद महोदय ने टिप्पणी की है क्या देश के प्रधानमंत्री या पार्टी संगठन कोई कार्रवाई कर पाएगा????

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.