आजाद अध्यापक संघ अपनी समस्याओं को लेकर पोहरी विधायक को सोपेंगे ज्ञापन



पोहरी-आजाद अध्यापक संघ की विकासखंड पोहरी इकाई ने आज सोनीपुरा हनुमान मंदिर पर बैठक का आयोजन किया | बैठक में अध्यापक संवर्ग की प्रदेश स्तरीय और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई | संभागीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने, संघ के द्वारा 8 सितम्बर को ग्वालियर में होने जा रहे "अध्यापक सम्मेलन " की जानकारी दी और इसे सफल बनाने के लिए तन ,मन,धन से जुटने का आवाहन किया | संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भारत मित्तल ने बताया कि ब्लॉक के पोहरी और बैराड. संकुल से छटवे वेतनमान की दूसरी किश्त, जो मई में मिलनी थी आज तक नहीं मिली है और ना ही बढे हुये डीए का एरियर ही मिला है | ऑनलाइन पद नाम परिवर्तन भी नहीं हो सके हैं |
संभागीय संगठन मंत्री भरत धाकड़ द्वारा बताया गया कि हमारा संघ  स्थाई पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर संवेदनशील है प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान के नेतृत्व में रणनीति तैयार की जा रही है | जिला पदाधिकारी महेश सोनी ने  एम्पलोई कोड और सातवे वेतनमान की मॉग को लेकर विधायक सुरेश राठखेडा से मिलकर अपनी बात रखनी की युक्ति सुझाई |
   संकुलों पर रिलीविंग, जोइनिंग और एरियर को लेकर मची लूट खसोट को समाप्त करने के लिए सबने मिलकर लडने की बात कही | शिवकुमार श्रीवास्तव ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए संघ के प्रयास की सराहना की | तथा हाथ उठाकर सबने संभागीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीडा़ उठाया |
इस अवसर पर शिवकुमार श्रीवास्तव, बलबीर सिंह तोमर हेमंत भार्गव, वंदेश शर्मा, दामोदर वर्मा, भारत मित्तल महेश सोनी, भरत सिंह धाकड., रामगोपाल सोनी, आसाराम ओझा, अमित जैमिनी, दामोदर लाक्ष्याकार ,भगत जी, सुखलाल धाकड.,, रामवतार उमरैया, अशोक शर्मा ,आदि उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.