पोहरी-पोहरी में आज आजद अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में प्रमुख बिन्दु पर चर्चा के साथ ग्वालियर में होने वाली संभागीय कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई। जो ग्वालियर में 8 सितंबर को होने जा रही है। आज बैठक में निम्न बिन्दुओ पर प्रकार डाला गया।
1-अंशदायी पेंशन के स्थान पर स्थाई पेंशन के संबंध में चर्चा की।
2-सातवे वेतनमान एवं छटवे की दूसरी किश्त के संबंध में
3.स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक में आजाद अध्यापक संघ के सम्भागीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ब्लाक अध्यक्ष भारत मित्तल कार्यकारी अध्यक्ष सुखलाल धाकड़ के अलावा महेश सोनी, शिव कुमार श्रीवास्तव,भरत सिंह धाकड़, बलबीर सिंह तोमर, अमित जैमिनी ,हेमंत भार्गव,राम गोपाल सोनी, दामोदर धाकड़, दामोदर लाक्षाकर, सुरेश उमरैया,आसाराम ओझा,भगत जी सहित कई शिक्षक साथी उपस्थित हुए।
1-अंशदायी पेंशन के स्थान पर स्थाई पेंशन के संबंध में चर्चा की।
2-सातवे वेतनमान एवं छटवे की दूसरी किश्त के संबंध में
3.स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक में आजाद अध्यापक संघ के सम्भागीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ब्लाक अध्यक्ष भारत मित्तल कार्यकारी अध्यक्ष सुखलाल धाकड़ के अलावा महेश सोनी, शिव कुमार श्रीवास्तव,भरत सिंह धाकड़, बलबीर सिंह तोमर, अमित जैमिनी ,हेमंत भार्गव,राम गोपाल सोनी, दामोदर धाकड़, दामोदर लाक्षाकर, सुरेश उमरैया,आसाराम ओझा,भगत जी सहित कई शिक्षक साथी उपस्थित हुए।

