कोटा के दो सितारो ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर किया कोटा का नाम रोशन



कोटा (,राज)-चर्मण्यवती के पावन तट पर बसी शिक्षण के लिए सम्पूर्ण भारत मे सुविख्यात ओधोगिक एवम धर्मप्राण नगरी  कोटा के दो सितारों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में  विशेष कामयाबी  हासिल की है|*राणा प्रताप मीरा के तप त्याग और साधना की पावन वसुन्धरा कोटा में राजनीति  में कुशलतापूर्वक  सकारात्मक सोच के पुंज हर दिल अजीज कोटा के लोकप्रिय लाडले  सांसद ओम बिडला ने लोकसभा के अध्यक्ष  पद पर देदीप्यमान हैं|वही दूसरे  देव शास्त्र गुरु के परम भक्त उदारमना व्यवहार कुशल प्रभावशाली विमल चंद जैन एवम वात्सल्य करुणा की मूर्ति धर्मनिष्ठ आस्थावान स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी के सुयोग्य सुपुत्र  जो 30 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत मे अपनी लेखनी से पहचान बनाने वाले जैन युवा पत्रकार गौरव ,भाव भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति देने वाले ,सफल मंच संचालक  ,सर्वश्रेष्ठ संवाद दाता अवार्ड विजेता ,पत्रकार रत्न पारस जैन ''पार्श्वमणि पत्रकार को जैन गजट का  राष्ट्रीय   संवाददाता बनने का गौरव मिला है। यह सम्पूर्ण भारत की जैन समाज के लिए गौरव की बात है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.