एसपी ने ली क्राईम बैठक,जिलेभर के थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश



शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम में क्राइम मीटिंग ली जिसमें सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों और अपराधों की रोकथाम हेतु अपनी कमर कसकर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए एवं अपराधों की समीक्षा की गई पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा क्राईम मीटिंग के दौरान निम्न बिन्दुओं पर निर्देश दिए –
एनडीपीएस एक्ट मे जप्त माल के जल्द से जल्द विनष्टीकरण के निर्देश दिये ।
महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु हरसंभव प्रयास करने एवं गुम बालक बालिकाओ की दस्तयावी के सबंध मे निर्देश दिये।
एससी एसटी एक्ट के लंबित प्रकरणों मे निकाल हेतु एवं लंबित राहत प्रकरणो के संबंध मे जानकारी एवं निकाल हेतु विशेष निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक श्री सिंह व्दारा समस्त थानो के अपराधों की समीक्षा की गई एवं लंबित अपराध, मर्ग, एवं गुम इंसान के जल्द से जल्द निकाल हेतु निर्देश दिये ।
अपराधों एवं माइनर एक्ट मे आरोपियों, बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक, जिला बदर, और एन.एस.ए. की कार्यवाही करें।
आगामी त्यौहारों को मद्येनजर रखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की वैठकों का आयोजन करेंगे एवं शांति समिति के सदस्यों को आपसी तालमेल से शांति बनाये रखने हेतु निर्देश देंगे।
जिले मे अबैध आर्म्स पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये, एवं पुलिस को अपने रिसपोंस टाइम को कम से कम करने एवं अपराध की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
क्राइम मीटिंग मे अपर सत्र न्यायाधीश महोदय अरुण कुमार वर्मा एवं जिला विधिक साहायता अधिकारी महोदय प्रमोद शर्मा भी उपस्थिय हुये एवं न्यायालक की कार्यप्रणाली, महिला संबंधी अपराधों मे डीएनए कराने, विवेचना के दौरान बरती जाने बाली सावधानियों, पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत पीडितों को विधिक सहायता उपलब्ध करायें और आदि विषयों पर विशेष जानकारी दी।
अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं जिला शिवपुरी के समस्त एसडीओपी रक्षित निरीक्षक एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, कण्ट्रोल रूम प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.