पोहरी-शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम भाव खेड़ी में सड़क किनारे शौच को गए दो बच्चों को गांव के ही 2 युवकों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातर जनप्रतिनिधियो से लेकर जनता ने भी श्रदांजलि अर्पित की लेकिन भावखेड़ी में हुई इस घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने प्रशासन के अलावा कोई भी जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर नही पुहंच लेकिन आज किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मान सिंह फौजी ने भावखेड़ी पुहचकर पीड़ित परिवार से मिले।इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार से मिलने गांव पुहंचे।एव परिवार की इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए एव आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलानी की मांग भी सरकार से करने की बात पीड़ित परिवर से प्रदेश महासचिव ने की एव अपनी ओर से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी मान सिंह फौजी द्वारा की गई
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातर जनप्रतिनिधियो से लेकर जनता ने भी श्रदांजलि अर्पित की लेकिन भावखेड़ी में हुई इस घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने प्रशासन के अलावा कोई भी जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर नही पुहंच लेकिन आज किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मान सिंह फौजी ने भावखेड़ी पुहचकर पीड़ित परिवार से मिले।इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार से मिलने गांव पुहंचे।एव परिवार की इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए एव आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलानी की मांग भी सरकार से करने की बात पीड़ित परिवर से प्रदेश महासचिव ने की एव अपनी ओर से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी मान सिंह फौजी द्वारा की गई

