जैन गजट कोटा संभाग क्षमा वाणी अंक की प्रति भेट की



अलवर (राज)-अरावली पर्वत श्रखला की हसीन मनोरंजन वादियों में स्थित धर्म प्राण नगरी में   अलवर में जैन नशिया जी मे विराजमान  परम पूज्य उच्चारणाचार्य 108 श्री विनम्रसागर जी महामुनिराज ससंघ के सानिध्य में कोटा से पधारे राष्ट्रीय संवाद दाता जैन युवा पत्रकार पारस जैन " पार्श्वमणि " पत्रकार कोटा श्री राकेश जैन चपलमन कोटा श्री अनिल सेठिया  महुआ ने 124 वर्ष प्राचीन जैन गजट अंक 16 सितंबर 2019 भेट किया। यह अंक कोटा संभाग क्षमा वाणी अंक के रूप में सम्पूर्ण भारत मे गया। सभी का बहुत सहयोग मिला ह्रदय के गहन स्थल से सभी का कोटिशः आभार । गुरुदेव ने जैन गजट में  प्रकाशित बहुमुल्य सामग्री की मुक्त कंठ से सराहना की।विभिन्न विषयों पर खूब चर्चा की।
राष्ट्रीय संवाद दाता
पारस जैन "पार्श्वमणि" पत्रकार कोटा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.