७४ विद्यालयों के २२४ विद्यार्थी एवं २२९ गुरुजन सम्मानित ,वीर तात्याटोपे शाखा का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न  



शिवपुरी-भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा आयोजित किए जा रहे गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इस वर्ष यह कार्यक्रम शाखा द्वारा नगर के पूर्वी क्षेत्र के 74 वि़द्यालयों में आयोजित किया गया। तीन चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के कुल ७४ विद्यालयों के ४६ हजार १७४ विद्यार्थियों में से २२४ विद्यार्थी एवं १५०३ गुरुओं में से २२९ गुरुजनों का सम्मान किया गया।
शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल एवं कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंघल ने बताया कि भारतीय संस्कृति के तहत संस्कार की भावना को जागृत करने तथा गुरु शिष्य परम्परा को कायम रखने भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन पर अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में शाखा सदस्यों द्वारा शिवपुरी नगर के ४३ विद्यालयों में पहुंचकर २६ हजार ९८४ विद्यार्थियों में से १२९ विद्यार्थी एवं ७८५ गुरुओं में १३१ गुरुजन तथा द्वितीय चरण में नगर के ३१ विद्यालयों में पहुंचकर १९ हजार १९० विद्यार्थियों में से ९५ विद्यार्थी एवं ७१८ गुरुओं में ९८ गुरुजन सहित कुल ७४ विद्यालयों के ४६ हजार १७४ विद्यार्थियों में से २२४ विद्यार्थी एवं १५०३ गुरुओं में से २२९ गुरुजनों का सम्मान किया गया।
उन्होंने बताया कि गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के दल प्रभारी सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, युगल गर्ग, डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, अशोक जैन एवं कपिल भाटिया की टीमों के साथ छह-सात सदस्यों की एक टोली हाथों में फूलमाला, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र लेकर नगर के एक के बाद एक स्कूल में पहुंच रही थी और स्कूल के सैंकड़ों हजारों विद्यार्थियों के बीच से तीन मेधावी छात्रों तथा तीन गुरूजनों को चयनित कर उन्हें सम्मानित कर रही थी। यह सिलसिला शिवपुरी नगर में पूरब से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण हर तरफ मौजूद विद्यालयों में जारी था।
उन्होंने बताया कि शाखा की टीमों ने स्कूलों में पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि यह संस्था भारत की संस्कृति और राष्ट्रीयता से जुड़ी एक गैर राजनैतिक समाजसेवी संस्था है, जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों, संकल्पों, विचारों और सपनों को साकार करना चाहती है। परिषद द्वारा सेवा एवं संस्कार के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। संस्कार प्रकल्प के तहत गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें परिषद की टीम द्वारा नगर के विद्यालयों में पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को माता-पिता, गुरुजनों एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान करने, भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के तहत दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा स्वयं श्रेष्ठ बनकर दूसरों को श्रेष्ठ बनाने में मदद करने की शपथ दिलाई गई। वीर तात्याटोपे शाखा के इस अनूठे आयोजन की नगर के सभी स्कूल संचालकों, प्राचार्यों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार जगाने हेतु उनका यह प्रयास सराहनीय है। समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगीत वन्देमातरम एवं समापन राष्ट्रगान जनगणमन के गायन से किया गया। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.