पोथी और विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा प्रारम्भ



उमेश लोधी उमरी कलां-कस्बे के प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर पर रविवार को कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हो गई है। कलश यात्रा  श्रीराम जानकी मंदिर से प्रांरभ होकर कस्बे  के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री  हनुमान जी मंदिर परिसर पहुंची जहां कलशों की स्थापना कर यात्रा का समापन किया गया इसके पहले कस्बे में ग्रामवासियों द्वारा पोथी व कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ निकली गई जहाँ महिलाएं सिर पर कलश शिरोधार्य किये चल रहीं थी ,तो पुरुष भक्तजन भागवत पोथी को शिरोधार्य किये हुए थे इसके बाद वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक मानस रत्न पं. श्री बालाजी भरद्वाज शास्त्री जी द्वारा मौजूदा श्रद्धालुओं को अपने सुरीले कंठ से कथा का रसपान कराया गया। कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है जो  29 सितम्बर से प्रारंभ होकर  5 अक्टूबर तक आयोजित होगी तथा कथा का समापन भंडारा आयोजित कर किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर  1 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगी। कथा आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा में भाग लेकर धर्मलाभ लेने की बात कही
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.