नवरात्रि,दशहरा एवं चेहल्लम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनायें - एसडीओपी



नासिर खान-बैराड़ नगर में आगामी त्यौहार नवरात्रि,दशहरा एवं चेहल्लम का त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से पूरे सौहार्द एवं हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु शनिवार की देर शाम बैराड़ थाना परिसर में पोहरी एसडीओपी राकेश व्यास की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार रामनिवास धाकड़,थाना प्रभारी विजयपाल सिंह जाट सीएमओ अब्दुल अकबर कुर्रेशी बिजली विभाग के आनंदीलाल अहिरवार,आलोक कुमार सैन,सहित शांति समिति सदस्यों एवं विभिन्न धर्मावलंबियों की उपस्थिति रही। बैठक में शांति समिति द्वारा सभी पर्वो को नगर की गौरवशाली परम्परा अनुरूप मिल-जुल कर आपसी भाईचारे से मनाने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। नवरात्रि के अवसर पर नगर में स्थापित किए जाने वाली देवी प्रतिमा स्थलों की जानकारी ली गई एवं मूर्ति विर्सजन स्थल बडे तालाब पर समुचित साफ-सफाई, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ अब्दुल अकबर कुर्रेशी को दिए। इस मौके पर एसडीओपी राकेश व्यास ने कहा कि नवरात्रि देवी माँ की उपासना का पर्व है त्यौहारों के अवसर पर गड़बड़ी और अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस  सख्त दंडात्मक कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी त्यौहारों पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी बैठक में मौजूद लोगों ने जुआ सट्टा अवैध शराब बिक्री नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों के विरुद्ध बैराड़ पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई करने के लिए बैराड़ थाना प्रभारी विजय पाल सिंह जाट की प्रशंसा की वहीं लोगों ने नगर के मुख्य बाजार में जगह जगह सब्जी और फल के ठेले लगा कर मार्ग अवरूध्द करने वालों पर भी कार्रवाई करने की मांग
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.