जैन पत्रकार सम्मेलन में अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी ने अपने विचार रखे



तिजारा -आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज सानिध्य मे आहूत जैन पत्रकार सम्मेलन मे अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी ने आचार्य गुरुवर की आशीष ली उन्होंने जब अपने जब अपने विचार रखे तो आचार्य श्री ने भाव भीना आशीर्वाद दिया श्री लुहाड़िया ने कहा प्रचार प्रसार मे आज सोशल मीडिया की बहुत भूमिका है पर उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा मुनि श्री के फुल पिक्स को डिलीट करने के विषय को पुरजोर समस्त मीडियाकर्मी के बीच उठाया हम सभी को इस और ध्यान आकृष्ट किया जाना चाहिए इस कथन ने सभी को झकझोर कर दिया साथ ही उन्होंने कुछ पंक्तियो कहकर अपना स्थान लिया जो उन्होंने पत्रकार समूह आचार्य के समक्ष्य कही
  कोटा नगर में जिसकी रखी आधारशिला
अब उसका प्रतिफल मिला
जैन पत्रकार संघ को आचार्य ज्ञानसागर जी का आशीष मिला
28 sept को अधिवेशन को आचार्य की आशीष  मिलेगी
पत्रकार संघ की यह गोष्टी नयी इबारत लिख देगी
जिनशासन की प्रभावना मै अद्धभुत मिसाल कायम कर देगी
हर जगह जैनम जयतु शासनम और आचार्य गुरुवर की जय जय कार होगी
  सबकी नजर 28 sept पत्रकार सम्मेलन तिजारा पर  होंगी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.