तिजारा -आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज सानिध्य मे एतिहासिक जैन पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चन्द्रप्रभु भगवान चित्र अनवारण दीप प्रज्वलन कर की गयी दीप प्रज्वलन पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री रमेश तिजारिया मंत्री श्री उदयभान जैन अनुपम जैन राकेश चपलमन तिजारा कमेटी उपाध्यक्ष पंजाब केसरी के श्री स्वदेश भूषण आदि द्वारा किया गया कार्यक्रम की श्रृंखला मैं आचार्य श्री विद्यानन्दी जी महाराज को समूह की ओर से विनयांजलि दी गयी पंजाब केसरी के श्री स्वदेश भूषण जैन ने आचार्य श्री विद्यानन्दी जी महाराज के कृतित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन कवि कमलेश बसंत व शैलेश जैन अजमेर ने किया स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष श्री रमेश तिजारिया ने कहा देहरे वाले चन्द्रप्रभु भगवान को नमन आचार्य श्री के चरणों मे नमन उन्होंने कहा गर्व का विषय है कि हमारा संघटन निरन्तर गतिमान है और आचार्य श्री हमे मार्ग प्रदान करे उन्होंने कहा युवा समाज की रीढ़ है युवा जो धर्म से विमुख है उन्हे धर्म से जुड़ना चाहिए और पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे आना चाहिए गोष्टी के अंतर्गत अनेक पत्रकार बन्धुओ ने अपने विचार व्यक्ति किये सघटन के महामंत्री श्री उदयभान जैन ने समूह की गतिविधि पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा भविष्य में यह संगठन योग्य पत्रकार को पुरुस्कार देना साहित्यकी गतिविधियां को अग्रसर करना पत्रकार संगठन को मजबूत करने की बात कही
वही पंजाब केसरी के प्रमुख श्री स्वेदश भूषण जैन ने कहा जैन पत्रकारों का मीडिया मे बहुत बड़ा योगदान रहा है लेकिन आज भी जैन पत्रकारो को उचित सम्मान नही दिया जा रहा है उन्होंने कहा टाइम्स ऑफ इंडिया जैन परिवार द्वारा संचालित है वही गुजरात महाराष्ट्र और केरल का मलयालम समाचार पत्र के प्रमुख जैन है उन्होंने कहा राजस्थान पत्रिका के प्रमुख भी जैन है श्री गुलाब चंद कोठारी साथ ही उन्होंने कहा मीडिया देश का एक स्तभ है लेकिन कभी जैन पत्रकार को उचित सम्मान नही दिया गया कभी पुरूस्कृत नही किया गया न ही हमे प्रतिनिधित्व दिया गया विचार चिंतन की आवश्यकता है
वही अनुपम जैन द्वारा ने कहा अगर मीडिया नही होगी तो प्रचार प्रसार नही होगा उन्होंने कहा यह चिंता का विषय है प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी जाती है सभी मीडिया जगत को बुलाया जाता है उचित स्थान दिया जाता है लेकिन जैन पत्रकार के साथ ऐसा नही होता हमारी उपेक्षा की जाती है कम से कम प्रेस की कॉपी दी जानी चाहिए यदि ऐसा होगा तो समाज का दर्द किसे सुनायेगे हमें समाज की मुख्य धारा जुड़ना है साथ ही उन्होंने कहा हमे उचित सम्मान मिले इस बात पर जोर दिया
डाक्टर अनिल जैन ने भी अपने विचार रखे शोभना जैन संजय बड़जात्या कोशल जैन विजेंदर जैन सरस जैन हरीश जैन लोकेश जैन कठूमर राजा बाबू गोधा आदि ने अपने विचार रखे
हाडौती का विशेष प्रतिनिधित्व रहा
राजस्थान के हाडौती का विशेष प्रतिनिधित्व रहा जिसमे पारस जैन पारसमणि ने भाव भीना उदबोधन दिया जो गदगद कर गया उन्होंने काव्य रचना भी प्रस्तुत की वही राकेश जैन चपलमन कोटा ने भी अमिट छाप छोड़ी साथ ही महुआ से अनिल सेठिया ने अपनी उपस्तिथि दी वही सोशल मीडिया से जुड़े अभिषेक जैन लुहाड़िया ने सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला जो आ रही समस्या है उस पर विचार मंथन का जोर दिया
कलयुग को सदयुग बनाना है आचार्य श्री
सम्मेलन के अंत मे आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का आशीष मिला उन्होंने कहा लेखनी में बहुत बड़ी ताकत होती है साथ ही कहा मीडिया का बहुत बड़ा महत्व है पुरजोर देते हुए कहा पत्रकार राष्ट्र की धरोहर है युवाओ को समाज में आगे आना चाहिए जो युवा धर्म से विमुख है उन्हे समाज से जुड़ना चाहिए उन्होंने अनुकूल परिस्थिति मैं कार्य कर सकता है लेकिन प्रतिकूल परिस्थिति में अनुकुल रहकर कार्य करना बहुत बड़ी बात है साथ ही कहा पत्रकार मीडिया के दुरुपयोग से बचे आध्यात्मिकता के बिना सफल नही हो सकते सोच को पोजिटिव बनाना होगा हम सभी मिल समाज राष्ट्र की उन्नति पर विचार करें युवाओ को आगे लाये विक्रम साराभाई भामाशाह जैसे व्यक्तित्व जैन थे जीवन मे संस्कारों की भूमिका अहम है हम अच्छे है तो सब अच्छा है उन्होंने कहा हमे कलयुग को सदयुग बनाना है
अंत मे सभी पत्रकार बन्धुओ को आचार्य श्री ने आशीष प्रदान की
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी
वही पंजाब केसरी के प्रमुख श्री स्वेदश भूषण जैन ने कहा जैन पत्रकारों का मीडिया मे बहुत बड़ा योगदान रहा है लेकिन आज भी जैन पत्रकारो को उचित सम्मान नही दिया जा रहा है उन्होंने कहा टाइम्स ऑफ इंडिया जैन परिवार द्वारा संचालित है वही गुजरात महाराष्ट्र और केरल का मलयालम समाचार पत्र के प्रमुख जैन है उन्होंने कहा राजस्थान पत्रिका के प्रमुख भी जैन है श्री गुलाब चंद कोठारी साथ ही उन्होंने कहा मीडिया देश का एक स्तभ है लेकिन कभी जैन पत्रकार को उचित सम्मान नही दिया गया कभी पुरूस्कृत नही किया गया न ही हमे प्रतिनिधित्व दिया गया विचार चिंतन की आवश्यकता है
वही अनुपम जैन द्वारा ने कहा अगर मीडिया नही होगी तो प्रचार प्रसार नही होगा उन्होंने कहा यह चिंता का विषय है प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी जाती है सभी मीडिया जगत को बुलाया जाता है उचित स्थान दिया जाता है लेकिन जैन पत्रकार के साथ ऐसा नही होता हमारी उपेक्षा की जाती है कम से कम प्रेस की कॉपी दी जानी चाहिए यदि ऐसा होगा तो समाज का दर्द किसे सुनायेगे हमें समाज की मुख्य धारा जुड़ना है साथ ही उन्होंने कहा हमे उचित सम्मान मिले इस बात पर जोर दिया
डाक्टर अनिल जैन ने भी अपने विचार रखे शोभना जैन संजय बड़जात्या कोशल जैन विजेंदर जैन सरस जैन हरीश जैन लोकेश जैन कठूमर राजा बाबू गोधा आदि ने अपने विचार रखे
हाडौती का विशेष प्रतिनिधित्व रहा
राजस्थान के हाडौती का विशेष प्रतिनिधित्व रहा जिसमे पारस जैन पारसमणि ने भाव भीना उदबोधन दिया जो गदगद कर गया उन्होंने काव्य रचना भी प्रस्तुत की वही राकेश जैन चपलमन कोटा ने भी अमिट छाप छोड़ी साथ ही महुआ से अनिल सेठिया ने अपनी उपस्तिथि दी वही सोशल मीडिया से जुड़े अभिषेक जैन लुहाड़िया ने सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला जो आ रही समस्या है उस पर विचार मंथन का जोर दिया
कलयुग को सदयुग बनाना है आचार्य श्री
सम्मेलन के अंत मे आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का आशीष मिला उन्होंने कहा लेखनी में बहुत बड़ी ताकत होती है साथ ही कहा मीडिया का बहुत बड़ा महत्व है पुरजोर देते हुए कहा पत्रकार राष्ट्र की धरोहर है युवाओ को समाज में आगे आना चाहिए जो युवा धर्म से विमुख है उन्हे समाज से जुड़ना चाहिए उन्होंने अनुकूल परिस्थिति मैं कार्य कर सकता है लेकिन प्रतिकूल परिस्थिति में अनुकुल रहकर कार्य करना बहुत बड़ी बात है साथ ही कहा पत्रकार मीडिया के दुरुपयोग से बचे आध्यात्मिकता के बिना सफल नही हो सकते सोच को पोजिटिव बनाना होगा हम सभी मिल समाज राष्ट्र की उन्नति पर विचार करें युवाओ को आगे लाये विक्रम साराभाई भामाशाह जैसे व्यक्तित्व जैन थे जीवन मे संस्कारों की भूमिका अहम है हम अच्छे है तो सब अच्छा है उन्होंने कहा हमे कलयुग को सदयुग बनाना है
अंत मे सभी पत्रकार बन्धुओ को आचार्य श्री ने आशीष प्रदान की
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

