पर्वराज पर दशलक्षण महामण्डल विधान पर झूम झुमके भक्ति कर रहे है श्रद्धालुगण



कोटा (राज)-संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रिय शिष्य जंगल वाले बाबा मुनि 108 चिन्मय सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से निर्मित आर के पुरम स्थित श्री 1008 मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर में बाल ब्रह्चारी श्री प्रदीप जी पीयूष जी के पावन* *सानिध्य में दिनांक 3 सितम्बर 2019 से 12 सितंबर 2019 तक दस लक्षण महामण्डल विधान हर्षोल्लास के मंगल वातावरण में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से मंगलाष्टक पाठ उसके बाद प्रथम अभिषेक मूलनायक* *भगवान पर विश्व मे शांति की कामना से शान्तिधारा अभिषेक  के बाद दस लक्षण* *महामडंल विधान संगीत की सुमधुर ध्वनियो के साथ आयोजित हो रहा है।*
*मंदिर समिति के अध्यक्ष जिनेंद्र जैन बरमूडा महामंत्री इंजीनियर राजेश जैन खटोड़ ने बताया कि आज मूलनायक भगवान पर अभिषेक करने का सौभाग्य ज्ञानचंद जैन निर्मल मनीष जैन ने ओर मूलनायक पर  भगवान पर शान्तिधारा करने का सौभाग्य हेमराज संतोष महावीर सरवाड़िया ने प्राप्त किया। ब्रह्चारी प्रदीप भैया ने धर्मसभा में भक्ताम्बर स्त्रोत्र पर अपने विशेष प्रवचन दिए। राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन पार्श्वमणि ने बताया कि मंदिर की सजावट देखते ही बनती हैं। हाड़ौती की प्रथम त्रिकाल चोबीसी का गौरव भी इसी मंदिर को मिला हुआ है।*
*प्रस्तुति :- पारस जैन "पार्श्वमणि" कोटा*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.