शिवपुरी-,कायस्थ एकता समिति शिवपुरी के तत्वावधान में कायस्थ समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल सोन चिरैया वरिष्ठ एडवोकेट श्री के.बी.लाल सक्सेना के मुख्यातिथ्य में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्यअतिथि के रूप में एडवोकेट के.बी. लाल ने कहा कि समाज को उपनी ऊर्जा समाज के निर्माण और रचनात्मक कार्यों में व्यय करनी चाहिये। हमें समाज की प्रतिभाओं को प्रकाष में लाने और उनके निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान करना चाहिये। कलियुग में संगठन में ही शक्ति है। आपसी विवाद भुला कर समाज को संगठित करना और रखना हमारी सबकी सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
भगवान चित्रगुप्त के पूजन के उपरांत मुख्यातिथि और नवनिर्वाचित कार्यकारणी के सदस्य-अध्यक्ष-शेखर सक्सेना, सचिव-राहुल सक्सेना, कोषाध्यक्ष-राकेष भटनागर, युवा अध्यक्ष-दुष्यंत माथुर, युवा सचिव सयुक्त श्री दिलीप श्रीवास्त, विवेक कुलश्रेष्ठ का पुष्पहारों से स्वागत किया। इसके बाद मुख्य-अतिथि एडवोकेट श्री के.बी.लाल ने पूरी निष्ठ,आस्था और ईमानदारी से समाज के सर्वागींण विकास और उन्नति के लिये कार्यकारणी को शपथ दिलाई।
कार्यसमिति के ओर से श्रीमती कमलेष सक्सेना, नवनिर्वाचित अध्यक्ष- शेखर सक्सेना,कोषाध्यक्ष राकेष भटनागर के अलवा वरिष्ठजनों में श्रीवल्लभ श्रीवास्तव, अभय सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य, राजेष कम्ठान, विवेक श्रीवास्तव नगर पालिका, राजेष कम्ठान, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राधामोहन श्रीवस्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर गजेन्द्र सक्सेना, अचलेष जौहरी, राजेष कम्ठान आदि ने भी सम्बोधन दिये और कायस्थ समाज उत्थान के लिये काम करने का आवाहन किया। बाद में निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्षी, निस्पक्षत और शांति पूर्वक सफलता प्रदान करने वाले समस्त कायस्थ समाज एकता समिति के संरक्षक-सदस्यों को समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल व मुख्यअतिथि एड.के.बी.लाल ने प्रतीकचीन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र भी भेंट किये। इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट सुरेन्द्र सक्सेना ने एक गीत -विष्व एक किताब है, पढ़ने वाले आप है कि रोचक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अरुण अपेक्षित के द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन के साथ आयोजन अपनी पूर्णता पर पहुंचा।
भगवान चित्रगुप्त के पूजन के उपरांत मुख्यातिथि और नवनिर्वाचित कार्यकारणी के सदस्य-अध्यक्ष-शेखर सक्सेना, सचिव-राहुल सक्सेना, कोषाध्यक्ष-राकेष भटनागर, युवा अध्यक्ष-दुष्यंत माथुर, युवा सचिव सयुक्त श्री दिलीप श्रीवास्त, विवेक कुलश्रेष्ठ का पुष्पहारों से स्वागत किया। इसके बाद मुख्य-अतिथि एडवोकेट श्री के.बी.लाल ने पूरी निष्ठ,आस्था और ईमानदारी से समाज के सर्वागींण विकास और उन्नति के लिये कार्यकारणी को शपथ दिलाई।
कार्यसमिति के ओर से श्रीमती कमलेष सक्सेना, नवनिर्वाचित अध्यक्ष- शेखर सक्सेना,कोषाध्यक्ष राकेष भटनागर के अलवा वरिष्ठजनों में श्रीवल्लभ श्रीवास्तव, अभय सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य, राजेष कम्ठान, विवेक श्रीवास्तव नगर पालिका, राजेष कम्ठान, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राधामोहन श्रीवस्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर गजेन्द्र सक्सेना, अचलेष जौहरी, राजेष कम्ठान आदि ने भी सम्बोधन दिये और कायस्थ समाज उत्थान के लिये काम करने का आवाहन किया। बाद में निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्षी, निस्पक्षत और शांति पूर्वक सफलता प्रदान करने वाले समस्त कायस्थ समाज एकता समिति के संरक्षक-सदस्यों को समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल व मुख्यअतिथि एड.के.बी.लाल ने प्रतीकचीन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र भी भेंट किये। इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट सुरेन्द्र सक्सेना ने एक गीत -विष्व एक किताब है, पढ़ने वाले आप है कि रोचक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अरुण अपेक्षित के द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन के साथ आयोजन अपनी पूर्णता पर पहुंचा।

