योगेन्द्र जैन पोहरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने प्रवास के दौरान 13 अक्टूबर को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पोहरी विधानसभा क्षेत्र में होते हुए श्योपुर के लिए जाएंगे। इस बीच कांग्रेसी एवं उनके समर्थकों द्वारा उनके स्वागत की ऐतिहासिक तैयारियां कर ली हैं। पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा के नेतृत्व में श्री सिंधिया के स्वागत के लिए पोहरी नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। क्षेत्र में सिंधिया के स्वागत की तैयारियां युद्ध स्तर पर की गई। पोहरी के इतिहास में किसी नेता का इस तरह का स्वागत पहली बार होगा, इस बार पोहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक सुरेश राठखेड़ा काबिज हैं जो सिंधिया समर्थक रहें। श्री राठखेड़ा के विधायक बनने के बाद श्री सिंधिया का नगर में पहली बार भव्य स्वागत किया जा रहा है। विधायक द्वारा इस स्वागत की तैयारियां इस तरह से की जा रही हैं माने वह किसी त्यौहार मना रहे हैं। उनके द्वारा नगर में भ्रमण कर लगातार स्वागत की तैयारियों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान नगर में जगह-जगह श्री सिंधिया के स्वागत में होर्डिंग्स, बैनर लगाए गए हैं।
मोहना से पोहरी तक चलेगा स्वागत का सिलसिला-
श्री सिंधिया मोहना रेलवे फाटक से पोहरी विधानसभा की सीमा में प्रवेश करेंगे। जहां उन्हें पूर्व ही उनके स्वागत में पलक पांवड़ा बिछाकर बैठे उनके समर्थक मिलेंगे और विधायक राठखेड़ा एवं उनकी टीम द्वारा श्री सिंधिया को तौलकर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद खांदी, बूडदा, गोवर्धन, ककरौआ आदि स्थानों पर भी श्री सिंधिया को तौलकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इस भव्य स्वागत के क्रम में मोहना से लेकर पोहरी तक करीब आधा सैंकड़ा स्थानों पर सिंधिया समर्थकों द्वारा उनका ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद श्री सिंधिया श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे।
श्री सिंधिया मोहना रेलवे फाटक से पोहरी विधानसभा की सीमा में प्रवेश करेंगे। जहां उन्हें पूर्व ही उनके स्वागत में पलक पांवड़ा बिछाकर बैठे उनके समर्थक मिलेंगे और विधायक राठखेड़ा एवं उनकी टीम द्वारा श्री सिंधिया को तौलकर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद खांदी, बूडदा, गोवर्धन, ककरौआ आदि स्थानों पर भी श्री सिंधिया को तौलकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इस भव्य स्वागत के क्रम में मोहना से लेकर पोहरी तक करीब आधा सैंकड़ा स्थानों पर सिंधिया समर्थकों द्वारा उनका ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद श्री सिंधिया श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे।

