जिनेंद्र प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा



चमत्कार जी-दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी आलनपुर में अस्थायी रूप से विराजित भगवान आदिनाथ, संभवनाथ, चन्द्रप्रभु, नेमिनाथ, पार्श्व नाथ की अतिप्राचीन एवं पाषाण की प्रतिमाओं को शहर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन सांवलियान मंदिर में विधि विधानपूर्वक स्थापित करने के लिए सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा धर्म प्रभावनायुक्त शोभायात्रा निकाली गई।

समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि दैनिक पूजा-अर्चना के उपरांत गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी ससंघ के सानिध्य में णमोकार महामंत्र की स्वर लहरियों के बीच अभूतपूर्ब उत्साह व उमंग के वातावरण में जिनेन्द्र प्रतिमाओं को मानव चलित रथ में विराजित कर गाजेबाजे के साथ अहिंसा सर्किल आलनपुर, मुख्य चिकित्सालय, भैरू दरवाजा, खण्डार तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए शहर स्थित सांवलियान दिगंबर जैन मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। समाज अध्यक्ष रमेशचन्द कासलीवाल एवं राजेश बाकलीवाल के कुशल संयोजन में प्रातः कालीन बेला मे शुरू हुई शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति मे सराबोर देखे ग ये व भजनों की मधुर स्वर लहरियों पर नाचते-गाते एवं जैन धर्म के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे शोभायात्रा का मार्ग धर्ममयी हो गया था। शोभायात्रा के मार्ग में समाजजनों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों के सामने दर्शन-वंदन कर रथ की परिक्रमा लगाई, श्रीफल भेंट किए और रंगोली सजाकर अगुवानी की। जो देखने वाले को गदगद कर रही थी
शोभायात्रा के सांवलियान मंदिर पहुंचते ही पुण्यार्जकों द्वारा श्रद्धापूर्वक जिनेन्द्र प्रतिमाओं को उच्चासन पर विराजित किया तो जयकारों के बीच जिनेन्द्र भक्त दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। धर्मावलंबियों ने श्रद्धा-भक्तिपूर्वक दर्शन एवं गुणगान कर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर कई श्रद्धालु मौजूद थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
·

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.