शिवपुरी-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 150वाॅ जन्मवर्ष प्रदेश में समारोहपूर्णक मनाया जा रहा है। प्रदेश में दो अक्टूबर 2019 से दो अक्टूबर 2020 तक गांधी दर्शन यात्रा का प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यम से किया जा रहा है। इन प्रचार रथों में महात्मा गांधी जी के विचारों से प्रेरित फिल्मों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का वीडियो संदेश और आश्रम भजनावलि के रिकार्डिंग गीत प्रसारित किए जा रहे हैं।
इन प्रचार रथ में महात्मा गांधी जी के विचारों से प्रेरित फिल्मों का प्रदर्शन, आश्रम, भजनावली, गीत, गांधी जी पर केन्द्रित प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है। रथ में गांधी साहित्य से चयनित मूल्य विचारों की पुस्तिकाओं का वितरण भी किया जाएगा। वाहन में खादी ग्रामोद्योग का स्टॉल भी है। प्रचार रथों द्वारा शिवपुरी जिले के विकासखण्ड शिवपुरी की ग्राम पंचायतों में 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक यह प्रचार रथ कुल 74 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगा तथा कलादल द्वारा नाटक तथा रंगसंगीत की प्रस्तुति दी जा रही है।
