भाजपा विधायक की गाड़ी से टक्कर तीन बाइक सवार युवकों की मौत



बल्देवगढ़ .खबर मध्यप्रदेश से मिल रही है जहाँ पर बाइक सवार को गाड़ी ने टक्कर के चलते बाइक सवार की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  मध्यप्रदेश के खरगापुर से भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी की पजेरो गाड़ी ने बल्देवगढ़ मार्ग पर पपावनी गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर और तीसरे की झांसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है। इससे गुस्साए लोगों ने टीकमगढ़-बल्देवगढ़ मार्ग चार घंटे जाम रखा। वे विधायक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। बाद में प्रशासन की समझाइश पर जाम खत्म हुआ। राहुल सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे हैं। पुलिस ने विधायक पर धारा 304 ए (लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने पर किसी की मौत होना), 279/337 और 184 में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतकों के परिजनों का आरोप है कि विधायक खुद गाड़ी चला रहे थे।
जबकि विधायक ने कहा कि इस मामले में विरोधी गांव वालों का सहारा लेकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि घटना से मेरा कोई लेना देना ही नहीं है।मृतक के परिजन बोले- विधायक खुद चला रहे थे गाड़ीग्रामीणों के मुताबिक बृजेंद्र अहिरवार (28), रवि अहिरवार (27) तथा मदन अहिरवार (19) तीनों एक बाइक पर सवार होकर टीकमगढ़ से बल्देवगढ़ की तरफ जा रहे थे, तभी खरगापुर विधायक की गाड़ी ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक रवि के चाचा अच्छे लाल ने आरोप लगाया कि गाड़ी खुद विधायक राहुल चला रहे थे। झिनगुवां निवासी रवि दोस्तों के साथ निमंत्रण करने के लिए बरेठी ग्राम जा रहे थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.