1 सप्ताह से लापता युवक की लाश झील में तैरती मिली,युवक की पहचान हुई



नासिर खान पोहरी-पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पोहरी किले के अंदर फूटी झील में एक युवक की पानी में तैरती हुई लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई झील में से तेज दुर्गंध उठती देख चारवाहों ने इसकी सूचना पुलिस को दी इस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर झिरना में से ग्रामीणों के सहयोग से लाश को पानी में से बाहर निकाला पुलिस ने जब लाश की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान लेखराज उर्फ लेखू पुत्र कल्लू गुप्ता (25) निवासी पोहरी के रूप में हुई मृतक के परिजनों ने बताया है कि लेखू गुप्ता 28 अक्टूबर से घर से लापता था जिसकी सब जगह तलाश करने के बाद 2 नवंबर को पोहरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी लेकिन सोमवार को युवक की लाश झील में तैरती हुई मिली  पुलिस ने युवक की लाश का पीएम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया
इनका कहना है

" पोहरी किले के अंदर फूटी झील में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली लाश पूरी तरह से फूल चुकी थी जिसकी शिनाख़्त परिजनों ने की। शव का पीएम करा कर मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में ले लिया है
दीनबंधु तोमर नगर निरीक्षक पोहरी
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.