लावा में गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी के ससंघ मंगल प्रवेश पर जगह-जगह रंगोलियां सजाई, बनाए प्रवेशद्वार

लावा ,-उपखण्ड के ग्राम लावा में भारत गौरव जैन गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी के ससंघ लावा में मंगल प्रवेश के अवसर पर समाजबंधुओं ने जगह जगह रंगोलियां सजाई व स्वागतद्वार बना भावपूर्ण अगुवानी की। आर्यिका विशुद्धमति माताजी रविवार को लावा में मंगल प्रवेश पर बैण्ड-बाजों के साथ भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर लावा जैन समाज के लोगों ने सभी संघस्थ आर्यिकाओं का जयकारों के साथ अपने-अपने घरों के बाहर रंगोली सजाकर,भव्य स्वागत किया। बोरखण्डी द्वार  से ही  भक्तगनों  ने आर्यिका संघ की अगुवानी की।
चारों तरफ आर्यिका के जयकारों से चारों तरफ का वातावरण ही धर्ममय हो गया। गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी के गांव के सभी प्रमुख मार्गों से होने के बाद दिगंबर जैन मन्दिर में पहुंचने पर आचार्य इन्द्रनंदी महाराज के ससंघ व आर्यिका संघ का मधुर संगम हुआ। लावा गांव में एक साथ दो संघों के कुल 22 संतों के एक मंच पर मिलने का अवसर बहुत ही अदभुत दृश्य था।
इस अवसर पर धर्मसभा को सं‍बोधित करते हुए आर्यिका विशुद्धमति ने कहा कि मनुष्य जीवन को सफल बनाने के लिए जीवन में मनुष्य को धर्म के मार्ग पर जाना ही होगा। जीवन में संगत का बहुत प्रभाव पड़ता है हमेशा अच्छे लोगों की संगति करनी चाहिए।
पानी की एक बूंद जो आसमान से गिरती है नीम पर गिरने पर कड़वी, गन्ने के खेत में गिरने पर मीठी हो जाती है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष हुकम चन्द जैन, जयपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र पराणा वाले जयपुर, चिरंजीलाल जैन, सोहनलाल जैन, शीतल प्रसाद जैन, पदमचन्द जैन, सुधीर कुमार जैन, विनोद कुमार जैन, महेन्द्र कुमार जैन, सम्पत कुमार जैन, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष आशीष लोहिया, सुभाष जैन, निवाई के विमल कुमार जैन, कजोड़मल जैन सेदरिया वाले सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
आज डिग्गी प्रवेश होगा
अग्रवाल समाज चौरासी के कोषाध्यक्ष गोविंद नारायण जैन ने बताया कि आचार्य इन्द्रनंदी व आर्यिका विशुद्धमति का ससंघ सोमवार को अग्रवाल सेवा सदन में सुबह 9 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा।
         संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.