शिवपुरी- 33 के.व्ही. फतेहपुर, होमगार्ड, नोहरीकलां, रोनाखेडी एवं भैंसाना फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर एवं सनशाईन लाईन पर आवश्यक निर्माण कार्य किए जाने हेतु 04 नवम्बर 2019 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
33 के.व्ही. फतेहपुर फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक फतेहपुर, मनियर, लालमाटी, गणेश काॅलोनी, टोंगरा रोड, एसपीएस स्कूल के सामने, माधव नगर, गायत्री काॅलोनी, हनुमान काॅलोनी, पोहरी 33 के.व्ही.फतेहपुर फीडर रोड़, न्यू बस स्टेण्ड, श्रीराम काॅलोनी, सिटी सेंटर, एसपी कोठी के पीछे विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी काॅलोनी, नीलघर चैराहा, महल काॅलोनी, खेड़ापति काॅलोनी, आर्दश नगर, तुलसी नगर, कृष्णपुरम काॅलोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा काॅलोनी में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसी प्रकार 33/11 केव्ही उपकेन्द्र नोहरीकलां, रोनाखेड़ी, भैंसाना से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।