पोहरी:- पोहरी थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पोहरी एसडीओपी एव थाना प्रभारी द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों सहित स्थानीय लोगो के साथ बैठक ली जिसमे आगामी त्योहारो ओर इसी माह आने बाले राममंदिर के फैसले को लेकर लोगो से चर्चा की गई
बही पोहरी एसडीओपी अशोक व्यास ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तीजनक टिप्पणी न करे। नगर निरीक्षक दीनबंधु सिंह तोमर ने बताया कि सभी लोग त्योहारो में आपसी भाईचारे के साथ रहे और त्योहारो को मनाओ।
इस अबसर पर उपनिरीक्षक योगेंद्र सेंगर,उनि पी एस दादोरिया,उनि भावना राठौर,आरक्षक जितेंद्र सोनी,मुकेश परमार,अमरसिंह यादव,जगदीश वर्मा अगर्रा,आविद अली,ब्रजमोहन बाथम,प्रदीप गुप्ता,भैया काजी,अभिषेक शर्मा,योगेंद्र जैन,विशाल शर्मा सहित आम जन मौजूद थे।
बही पोहरी एसडीओपी अशोक व्यास ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तीजनक टिप्पणी न करे। नगर निरीक्षक दीनबंधु सिंह तोमर ने बताया कि सभी लोग त्योहारो में आपसी भाईचारे के साथ रहे और त्योहारो को मनाओ।
इस अबसर पर उपनिरीक्षक योगेंद्र सेंगर,उनि पी एस दादोरिया,उनि भावना राठौर,आरक्षक जितेंद्र सोनी,मुकेश परमार,अमरसिंह यादव,जगदीश वर्मा अगर्रा,आविद अली,ब्रजमोहन बाथम,प्रदीप गुप्ता,भैया काजी,अभिषेक शर्मा,योगेंद्र जैन,विशाल शर्मा सहित आम जन मौजूद थे।

