आर्मी भर्ती के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर सभी विकासखण्डों में आज से

शिवपुरी-शिवपुरी जिले में 8 जनवरी से आर्मी भर्ती का आयोजन होगा। इसमें जिले के पात्र युवा शामिल हो सके इसके लिए विकासखण्डों में विशेष प्रशिक्षण एवं फिटनेस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 25 नवम्बर 2019 को सभी विकासखण्डों में लगेंगे। जिसमें खेल विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयकों द्वारा आर्मी भर्ती के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि विकासखण्ड शिवपुरी में फिजीकल काॅलेज 400 मीटर ट्रेक पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोहरी विकासखण्ड में ग्राम मचाखुर्द में आउटडोर स्टेडियम, नरवर में गेस्टहाउस के पीछे मैदान, करैरा में शासकीय उ.मा.विद्यालय, खनियांधाना में शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय, पिछोर में छत्रसाल स्टेडियम, बदरवास में शासकीय उ.मा.विद्यालय एवं कोलारस में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय में प्रशिक्षण एवं फिटनेस शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर प्रातः 7 बजे से 09 बजे तक और दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक लगेंगे।  

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.