योगेन्द्र जैन पोहरी-मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से कमलनाथ सरकार ने भूमाफियो के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया उसके बाद तो मध्यप्रदेश के हर जिले से लेकर तहसील स्तर पर अतिक्रमण कारियो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई। इसी क्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशन में पोहरी नगर में एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य एवं तहसीलदार ओपी राजपूत के द्वारा अतिक्रामकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सबसे बडी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें लाखों रुपए की बेशकीमती जमीन अतिक्रमणकरियो से मुक्त करवाई गई साथ ही तीन दर्जन से अधिक स्टालों जिन्होंने अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा था उन्हें मौके पर ही प्रशासनिक टीम के सामने हटाया गया। यहां पोहरी मैन स्टैंड पर दस स्थाई दुकानों पर भी प्रशासन की गाज गिरी जिसमें प्रशासन ने इन 10 अतिक्रमण कर बनी दुकानों को मौके पर ही जमींदोज कर दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम पल्लवी वैद्य के साथ पोहरी तहसीलदार ओपी राजपूत एवं एसडीओपी राकेश व्यास सहित भारी मात्रा में प्रशासनिक अमला व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
इनका कहना है-
प्रसाशन की अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी इसके अलावा पोहरी में जो भी सरकारी जमीन है जहां भी अतिक्रमण होगा उसे भी जल्द से जल्द हटाया जाएगा किसी के साथ कोई रियात नही बर्ती जाएगी।
पल्लवी वैध
एसडीएम, पोहरी, जिला शिवपुरी