कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंद्रियाल, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आकाश अग्रवाल एवं विभाग का अन्य स्टाफ भी मौजूद था।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंद्रियाल ने बताया है कि बाल संरक्षण सप्ताह 2020 के तहत कई गतिविधियां संचालित की जा रही है। जागरूकता रथ बाल संरक्षण अधिनियम और बच्चों से संबंधित अन्य प्रावधानों और योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचायेगा। जागरूकता रथ में ऑडियो सिस्टम के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी। जागरूकता रथ जिले के सभी विकासखण्डों में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा। इसे जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है ताकि बेहतर निगरानी भी की जा सकेगी। उन्होंने बताया है कि जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर आमजन को बाल संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा।
