गुणायतन सेवायतन परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन सपन्न पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज संघ का सानिध्य मिला

भोपाल -समन्वय भवन, भोपाल में आयोजित गुणायतन एवं सेवायतन परिवार के राष्ट्रीय अधिवेशन में सानिध्य मिला पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज, पूज्य मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज, पूज्य मुनि श्री अरह सागर जी महाराज, पूज्य मुनि श्री शैल सागर जी महाराज और पूज्य मुनि श्री निकलंक सागर जी महाराज का ।
अधिवेशन में गुणायतन न्यास के अध्यक्ष विनोद जी काला, कलकत्ता ने भोपाल गुणायतन परिवार का अधिवेशन के आयोजन पर आभार व्यक्त किया । महामंत्री अशोक जी पांड्या, गिरिडीह ने न्यास के अभी न्यासियों का अभिनंदन किया और गुणायतन के "विचार से साकार तक" के सफर से सबको अवगत कराया ।  पूज्य मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ने बताया 1995 में जब वो ब्रह्मचर्य अवस्था में थे, तब पूज्य मुनि श्री समता सागर जी महाराज, पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी का चातुर्मास भोपाल हुआ था । चातुर्मास के दौरान कर्मकांड की स्वाध्याय कराते समय पूज्य मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज ने बोला था ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे चौदह गुणस्थान के बारे में सभी को सरलता से ज्ञान हो सके । आज वो विचार सार्थकता की ओर बढ़ रहा है ।
गुणायतन परिसर में 270° की स्क्रीन सेटअप होगी जो यहां से पहले सिर्फ मुंबई में है । पर 270° स्क्रीन के साथ 4 एक्स डी तकनीक के साथ संभवत यह एशिया की पहली स्क्रीन होगी । चौदह गुणस्थान के बारे में विस्तृत रूप से 4 डी तकनीक से समझाया जाएगा, जो मूवी कम से कम 16 मिनट की होगी । अभी जो मार्केट ने 4 डी मूवी होती है वो अधिकतम 11 मिनट की होती है । पर यह 16 मिनट की होगी जो एक इतिहास बनाएगी क्योंकि अभी जो मार्केट ने मूवी होती वो या तो हॉरर होती या एडवेंचर वाली, आध्यात्मिक और धार्मिक तो यह अपनी तरह की पहली होगी ।
एक अन्य 3 डी मूवी पर और काम चल रहा है जो 115 मिनट की होगी । उसमे पूरे समोशरण की विस्तृत जानकारी होगी जो पूर्ण रूप से शास्त्र आधारित होगी । तीर्थंकर के कल्याणक के समय होने वाले अतिशय का भी वर्णन होगा । मतलब सीधा है अब नौनिहालों को समोशरण का स्वरूप नहीं बताना पड़ेगा, उन्हें शिखरजी लेजाकर गुणायतन ज्ञान मंदिर में ले जाना होगा ।
उपाध्यक्ष एनसी जैन दिल्ली ने अध्यक्ष और महा मंत्री जी के साथ मिलकर अलग अलग प्रस्ताव ध्वनि मत से पास करवाए । पूरे गुणायतन और सेवायतन परिवार की ओर पंच ऋषिराज  को 2020 का चातुर्मास गुणायतन ज्ञान मंदिर, सम्मेद शिखर जी में करने हेतु निवेदन किया । सभी सदस्यों ने प्रतिज्ञा की इस वर्ष के अंत तक गुणायतन का निर्माण पूरा करवाना है ।
अगले वर्ष में इसका पंच कल्याणक सम्पूर्ण आचार्य संघ के सानिध्य में हो ऐसी भावना सभी ने भाई है। 
तत पश्चात गुणायतन परिवार भोपाल ने बाहर से पधारे हुवे सभी का आभार व्यक्त किया और अधिवेशन संपन्न हुआ।
 प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.