मध्यप्रदेश में युवा पत्रकारों को जल्द मिल सकते हैं सरकारी आवास !


भोपाल : मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में काम करने वाले युवा पत्रकारों को जल्द ही सरकारी आवास की सौगात मिल सकती हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल में पत्रकारिता प्रोत्साहन एवं नवाचार समिति की राज्य स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि, जनसंपर्क संचालक ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अपर संचालक एच एल चौधरी, उप संचालक प्रलय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे। मध्यप्रदेश में पत्रकारिता को कैसे प्रोत्साहित किया जा सके और कैसे पत्रकारिता में नवाचार किये जाए, इस संबंध में समिति सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें।
वहीं समिति के सदस्य और आईएनडी24 न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ सुनील श्रीवास्तव ने युवा पत्रकारों की आवाज़ उठाते हुए उन्हें सरकारी आवास दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि कैसे पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले नए और युवा पत्रकारों को कम वेतन और आर्थिक समस्याओं के चलते किराये के मकान में रहना पड़ता हैं और वेतन समय पर न मिलने के कारण किराया भी समय पर कई पत्रकार नहीं दे पाते। जिससे कई बार पत्रकार मानसिक तौर पर टूट जाता हैं। सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंपर्क विभाग को सरकारी आवास आवंटन नीति में बदलाव कर ऐसे जरूरतमंद युवा पत्रकारों को सरकारी आवास उपलब्ध करवाने चाहिए।
इस सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि ने कहा कि सरकार की भी मंशा यही हैं कि जरूरतमंद और पात्र पत्रकारों को ही सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह और विभाग इस सुझाव पर गम्भीरता से अमल करेगा, लेकिन इसके लिए पत्रकारों को भी सहयोग देना पड़ेगा। साहस के साथ इस सुझाव को अमल में लाने के लिए सरकार के साथ खड़ा भी होना पड़ेगा। ऐसे में अब उम्मीद हैं कि जल्द ही मध्यप्रदेश में काम करने वाले युवा पत्रकारों को सरकारी आवास की सौगात मिल जाएगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.