रामगंजमंडी- परोपकार जनचेतना के कार्य मे अग्रणीय संस्था श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमंडी का नगरपालिका रामगंजमंडी द्वारा गणतंत्र दिवस पर अभिनंदन किया गया उल्लेखनीय है इस संस्था द्वारा गरीब बच्चों को स्वेटर व स्कूल बच्चो को बेग आदि कही बार वितरित किये इस हेतु उनका अभिनंदन किया गया निश्चित रूप से यह गौरव और सम्मान का विषय है ऐसे कार्यो से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए यह सम्मान समूह अध्यक्ष ने ग्रहण किया उपजिलाधीश महोदय चिमनलाल मीणा ने प्रदान किया
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी
