खेलों से शारीरिक और मानसिक क्षमता का उपयोग तथा विकास होता है: जीतू राठखेड़ा



शिवपुरी। खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक क्षमता का उपयोग तथा विकास होता है। खेलो का हमारे जीवन में काफी महत्व है क्योंकि  इससे हमारा शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही है, साथ ही खेल की इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की अद्भुत शारीरिक क्षमता का उच्च प्रदर्शन देखने को मिलता है, इसलिए इस हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए मैं आयोजकों को बधाई एवं धन्यवाद देता हूं, उक्त बात नरवर के बडैरा नरौआ चौराहे में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता के फायनल मैच में मुख्य अतिथि की आसंदी से पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने कही। श्री राठखेड़ा ने कहा मुझे मुख्य अतिथि के रूप में इस प्रतियोगिता में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए मैं प्रतियोगिता आयोजकों का आभारी रहूंगा। फायनल मैच के प्रारंभ से पूर्व सभी खिलाड़ियों से जीतू राठखेड़ा द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। इसके बाद रामपुरा ए और रामपुरा बी के बीच फायनल मुकाबला खेला गया जिसमें रामपुरा ए ने जीत हासिल की। आयोजकों की ओर से विजेता टीम को 5100 रुपए और उपविजेता टीम को 2500 रुपए की राशि भेंट की गई। खासबात यह रही है कि पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा की ओर से उनके सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने भी विजेता टीम को नगद 5100 रुपए की राशि देकर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज गुरू, प्रतियोगिता संयोजक अशोक रावत, काली पहाड़ी सरपंच धर्मेन्द्र परिहार एवं समस्त वरिष्ठजन का सहयोग रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.