पोहरी- आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि श्री सुव्रत सागर महाराज का मंगल विहार बैराड़ नगर से पोहरी नगर की ओर चल रहा है
मुनि श्री के पावन सानिध्य में बैराड़ नगर में भव्य पंच कल्याणक व गजरथ महोत्सव के समापन के बाद मुनि श्री का मंगल विहार पोहरी के ओर चल रहा था। रात्रि विश्राम बर्बे के बाद पोहरी नगर में बड़े ही धूम धाम से मुनि श्री सुव्रत सागर महाराज का नगर आगवन जैन समाज द्वारा बैंड बाजे के साथ मैन चौराहा से श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर की गई। जैन समाज द्वारा जगह जगह पद पक्षालन भी किये गए