सामाजिक न्याय दिवस पर आनंदकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित


शिवपुरी-राज्य आनंद संस्थान द्वारा चयनित विशेष अंतर्राष्ट्रीय दिवसों के अंतर्गत  20 सितंबर को विश्व सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर किया गया। जिला प्रोग्राम लीडर श्री अभय जैन, मास्टर ट्रेनर्स और आनंदम सहयोगियों ने जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर लगभग 80 विद्यार्थियों तथा स्टाफ के साथ सामाजिक न्याय का महत्व बताते हुए सामूहिक शपथ दिलाई और शपथ पत्र भरवाए गए। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं को समाज में व्याप्त लिंग, जाति, धर्म, अक्षमता आदि असमानताओं को दूर करने के विषय पर निबंध लेखन कराया गया। 
     आनंदकों की टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां भी प्रशिक्षणार्थियों को समाज में व्याप्त असमानता के उन्मूलन की शपथ दिलाकर शपथ पत्र भरवाए गए। इस अवसर पर सामाजिक विषमता को दूर करने के संबंध में युवा छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शासकीय कन्या उमावि आदर्श नगर में शैक्षणिक स्टाफ के साथ कार्यक्रम किया गया और शिक्षकों से सामाजिक समरसता पर चर्चा की गई। शाम के समय टीम ने वृद्ध आश्रम मंगलम में जाकर वृद्धजनों से संपर्क कर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना। स्वस्थ रहने के लिए योग के बारे में बताया। अंत में फल तथा मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया । 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.