आनंदकों की टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां भी प्रशिक्षणार्थियों को समाज में व्याप्त असमानता के उन्मूलन की शपथ दिलाकर शपथ पत्र भरवाए गए। इस अवसर पर सामाजिक विषमता को दूर करने के संबंध में युवा छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शासकीय कन्या उमावि आदर्श नगर में शैक्षणिक स्टाफ के साथ कार्यक्रम किया गया और शिक्षकों से सामाजिक समरसता पर चर्चा की गई। शाम के समय टीम ने वृद्ध आश्रम मंगलम में जाकर वृद्धजनों से संपर्क कर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना। स्वस्थ रहने के लिए योग के बारे में बताया। अंत में फल तथा मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
सामाजिक न्याय दिवस पर आनंदकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित
0
Sunday, February 23, 2020
आनंदकों की टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां भी प्रशिक्षणार्थियों को समाज में व्याप्त असमानता के उन्मूलन की शपथ दिलाकर शपथ पत्र भरवाए गए। इस अवसर पर सामाजिक विषमता को दूर करने के संबंध में युवा छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शासकीय कन्या उमावि आदर्श नगर में शैक्षणिक स्टाफ के साथ कार्यक्रम किया गया और शिक्षकों से सामाजिक समरसता पर चर्चा की गई। शाम के समय टीम ने वृद्ध आश्रम मंगलम में जाकर वृद्धजनों से संपर्क कर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना। स्वस्थ रहने के लिए योग के बारे में बताया। अंत में फल तथा मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
Tags
