राजनीतिक हलचल - अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े करने वाले और अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की धमकी देने वाले कांग्रेस के तेज तर्रार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना दौरे पर थे । वहीं गुना क्षेत्र में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री जयवर्धन सिंह भी थे,ऐसे में सिंधिया और दिग्गी की मुलाकात का कार्यक्रम दिग्गी के ऑफिस से जारी कार्यक्रम में शामिल था । बताया जा रहा है कि सिंधिया को मनाने के उद्देश्य से ही ये मुलाकात होनी थी,क्योंकि सिंधिया आजकल पार्टी और सरकार दोनो से नाराज चल रहे है ।
आज गुना में सिंधिया और दिग्विजय की मुलाकात बड़ी ही गर्मजोशी से हुई,दोनो नेता एक दूसरे को पहले माला पहनाने की दौड़ में थे और दोनों के चेहरे मुस्कुराहट से भरे भी थे,लेकिन राजनीतिक पंडितों का कहना है कि भोले भाले सिंधिया एक बार फिर राजनीति के चाणक्य दिग्गी की माला में नहीं बल्कि मायाजाल में फंस सकते हैं, और दिग्गी सड़क पर ही मुलाकात कर चलते बने जबकि ये मुलाकात बंद कमरे में होनी थी ।

