क्यो न हो आचार्य श्री का आगमन राजस्थान व मालवा मे?

 भक्ति मे शक्ति 
 जी हा इस युग मे भगवन हर कोई कहता है जो भी उपमाये देता हूं सब उपमायें फीकी मेरे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज में आदिश्वर की छवि देखी मनोभावना की अभिव्यक्ति प्रेषित कर रहा हु अगर हमारे आसपास की समिति झालरापाटन,झालावाड़ सुसनेर, पिड़ावा, भवानीमंडी,रावतभाटा,कैथूली रामगंजमंडी की समिति आदि आसपास की समिति व भक्त जन एक साथ समन्वय सहयोग सहभागिता समरसता एक जुटता के साथ एक समय आचार्य गुरुवर को श्रीफल भेंट कर निवेदन करे तो क्यो हमें न मिले गुरु का नगर आगमन व चरण वंदना का लाभ कहा जाता है भक्ति मे शक्ति आओ हम मिल एक बने भक्ति का तार बने गुरुवर को निवेदन को चले 
   हम भावना भाये 
गुरुवर के चरणों मे यह विनती है पुरजोर 
चरण आपके पडे गुरुवर राजस्थान की ओर 
विनती हमारी गुरुवर हम स्वीकारो आशीष देने नगर में पधारो 
अब तक तो तरसाया अब न तरसाओ औऱ चरण आपके पड़े गुरुवर राजस्थान की और 
     भावना प्रेषित 
    अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.