ओला प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे पोहरी विधायक राठखेड़ा किसानों की फसलों में हुए नुकसान का लिया जायजा, नुकसान की भरपाई का दिया आश्वासन


पोहरी। हाल में ही शिवपुरी जिले में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि एवं तेज हवाएं चली जिसके कारण कई क्षेत्रों में किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। किसानों के हित को देखते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा को उनके विधानसभा क्षेत्र में किसानों के नुकसान का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया। श्री सिंधिया के निर्देश के पालन में पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान विधायक राठखेड़ा पोहरी विधानसभा के ग्राम इंदरगढ़, हिम्मतगढ़, सुभाषपुरा, नयागांव, अकाझिरी पहुंचे। इस दौरान व किसानों के खेतों पर पहुंचे, जहां उन्होंने फसलों में हुए नुकसान को देखा। इस दौरान विधायक द्वारा किसानों को भरोसा दिलाया गया कि वह ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मैं आपका सेवक हूं और आपके आशीर्वाद से मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिला है और यही मेरा एकमात्र उद्देश्य है इसलिए इस विपदा के मौके पर मैं आपके साथ खड़ा हूं, आप पूरा विश्वास रखें। इस मौके पर विधायक राठखेड़ा के साथ प्रदेश काँग्रेस प्रतिनिधि केशव सिंह तोमर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एन पी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सतनवाड़ा-सुभाषपुरा अवतार सिंह गुर्जर सहित राजस्व निरीक्षक श्रीमती गीता नरवरिया व पटवारीगण श्रीमती हेमलता वर्मा, श्रीमती कमलेश साहू, सुश्री अंजना कोली, श्रीमती रितु गोडिया व दुष्यंत सिंह तोमर उपस्थित थे।  
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.