इंदौर-कोरोना का कहर देश मे लगातार बढ़ता ही जा रहा है मध्यप्रदेश में भी आकंडा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर में कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है। गुरुवार को दिल्ली से आई रिपोर्ट में 110 नए मरीज सामने आए हैं।
इसके साथ ही इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 696 हो गया है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1097 पहंच गया है। सीएमएचओ डॉ.प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है।
मध्यप्रदेश में कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है।
यहां अब तक 696 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। इंदौर जिले में ही अब तक 39 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।