भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 1813 नए मामले, 71 की मौत

नई दिल्ली: विश्व व देश मे कोरोना के मामले थमने का नाम ही नही ले रहे है लगातार बढ़ रहे मामले के बीच सरकार की चिंता बढ़ती ही जा रही है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन सं​क्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को देखते हुए सरकार लॉक डाउन 3.0 लागू करने पर विचार कर रही है। बता दें कि अभी पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन किया गया है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी। पिछले एक दिन में देश में 1813 नए मामले आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31787 हो गई है।
वहीं बात देश में कुल स​क्रिय मामलों की करें तो अब कुल 22982 सक्रिय मामले हैं और अब तक 1008 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। जबकि 7797 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.