भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 सौ के पार जा पहुंचा है। 24 सौ 81 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं। जबकि प्रदेश में कोरोना से कुल 122 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 420 मरीज ठीक भी हुए हैं।
अगर इंदौर की बात करें तो इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1372 है, वहीं, 63 मरीज कोरोना से जंग हारकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर 428 हो गई है जबकि अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, जबलपुर में एक और नया मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 70 हो चुकी है। यहां कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि सात लोग ठीक भी हुए हैं।