नईदिल्ली। देश में आज COVID19 के कुल मामलों की संख्या 26917 हो गई है, जिनमें 20177 सक्रिय मामले हैं, अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5913 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में 1975 नए COVID19 पॉजिटिव मामले और 47 मौतें भी रिपोर्ट की गई हैं।
