रामगंजमंडी-नगर मे लोकडाउन है और जनसहभागिता मे भी कही लोग आये वही ऐसे कही कर्मवीर है जो संकट के इस दोर मे कार्य कर रहे पुलिस प्रशासन डॉक्टर सफाई कर्मचारी आदि वह भामाशाह इस मुहिम मे आगे आये इसी कड़ी मे ज्ञाना स्कूल द्वारा चलायी जा रही मुहिम मे कवीश जैन द्वारा एक कार्ड बनाकर कर्मवीरों के प्रति समर्पित किया जिसमे उसके द्वारा जनता को जागरूक व सावधानी बरतने की पहल की इस कार्ड के द्वारा समस्त कर्मवीरों को धन्यवाद दिया इसमे उनके पिता मयूर् जैन व मेघा जैन का सहयोग रहा साथ ही कवीश के दादा महावीर जैन जलसेवा दल द्वारा चलायी जा रही भोजन योजना मे अपना अमूल्य योगदान दे रहे है ज्ञाना स्कूल की पहल बहुत प्रेरणास्प्रद है
अभिषेक जैन लुहाड़ीया की यह रिपोर्ट