जैन सोशल ग्रुप ने राशन पैकेट वांटकर किया सेवा कार्य


शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बडचढकर आगे आ रहे सेवाभावियों की श्रंखला में जैन सोशल ग्रुप शाखा शिवपुरी द्वारा आज राशन के पैकेट  का वितरण किया गया। गरीब आदिवासी बस्तियों में जाकर किए गए इस इस वितरण में संस्था के सभी सदस्यों ने सहयोग किया। जानकारी देते हुए संस्था संरक्षक तेजमल सांखला एवं अध्यक्ष अभय कोचेटा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते ठप्प पड़े काम धंधे से कई घरों में राशन पानी तक की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसी जगह जहां यह मजदूर निवास करते हैं वहां राशन पानी पहुंचाने का काम संस्था द्वारा किया जा रहा है। शोसल गु्रप के  उपाध्यक्ष लाभचंद जैन, मुकेश भांडावत, मुकेश जैन मानश्री,  अजय सांखला, राजेश कोचेटा, संजय सकलेचा, रीतेश जैन रामी, अनिल सांड, नवीन भंसाली, रवि पारख, पंकज गुगलिया, वीरेन्द्र सांड सभी के सहयोग से उक्त वितरण किया गया।  
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.