योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी विधानसभा के भैसरावन ग्राम अंतर्गत आने वाले धतुरिया ग्राम में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आगे लगने से लगभग 25 बीघा जमीन की फसल के साथ झोपड़ी एव पाइप जलकर खाक हो गए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन में आगजनी से पीड़ित किसानों से मिलने पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा ग्राम धतुरिया पुहंचे जहाँ पर पीड़ित किसानों से मिलकर आगजनी में नुकसान को लेकर चर्चा की । एव आग के कारण पर भी किसानों से चर्चा की । पीड़ित किसान महादेव गोस्वामी, हरिशंकर गोस्वामी,चंदशेखर गोस्वामी से मिलकर नुकसान को लेकर भी चर्चा की एव अधिकरियों से भी पीड़ित परिवार के नुकसान के जल्द आंकलन को लेकर चर्चा ।साथ ही पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा द्वारा दिया गया