ग्राम छितरी में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी सहित माल बरामद ,सीहोर पुलिस को मिली सफलता


शिवपुरी। जिले के सीहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छितरी में रहने वाले महेश पुत्र बाबूलाल जैन की किराना दुकान से विगत 8 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट महेश जैन ने सीहोर थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने तत्समय अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एड. एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर एवं करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री राजावत ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी और आज चोरी का पर्दाफाश कर चोरी गए माल को बरामद कर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम द्वारा लगातार चोरों की तफ्तीश की गई। इस दौरान उन्हें रवि पुत्र मातादीन उम्र 28 वर्ष, शैलेन्द्र पुत्र राजेश पवैया 24 वर्ष, चरन सिंहपुत्र भोपाल सिंह वैश्य 33 वर्ष पर चोरी का संदेह हुआ। जब पुलिस द्वारा इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सामान को बरामद कर लिया। चोरों को पकडऩे में थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत के अलावा प्रधान आरक्षक कप्तान सिंह, आरक्षक जितेंद्र रावत, आरक्षक अर्जुन रावत, आरक्षक दीपक मांझी, आरक्षक शिवराज सिंह का विशेष सहयोग रहा।  
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.