35 बीघा खेत मे लगी आग,लाखो की फसल जलकर खाक


योगेन्द्र जैन पोहरी-  छर्च थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम धतुरिया में 35 बीघा खेत मे भीषण आग लगाने से खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार भैसरावन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धतुरिया ग्राम में चार किसानों महादेव गोस्वामी,हरिशंकर गोस्वामी,चंद्रशेखर गोस्वामी के खेत मे खड़ी गेंहू की फसल मे अज्ञात कारणों से आग लगने से खेत मे खड़ी गेंहू की फसल के साथडो झोपड़ी साथ मे पानी देने वाले 125 पाइप जलकर भी खाक हो चुके है मौके पर उपस्थित लोगों ने आग बुझने की कोशिश भी की थी लेकिन आग अधिक होने के कारण आग पर काबू नही कर पाए सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई लेकिन दूरी अधिक होने के कारण फायर बिग्रेड पुहचने से पहले फसल जलकर खाक हो चुकी थी जिसमे लगभग 8 लाख रुपए से अधिक के नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर एसडीएम के निर्देश के बाद फसल के नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है


इनका क्या कहना है
धतुरिया में गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड को मौके पर रवाना करवा दी था अभी कितना नुकसान हुआ है नुकसान आकलन करने के लिए पटवारियों को निर्देश दिया है 
पल्लवी वैद्य एसडीएम पोहरी
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.