पोहरी में जनता ने कोरोना फाइटरों का पुष्प बरसाकर किया सम्मान

पोहरी। देश में कोरोना आपदा के बीच दिन रात मेहनत कर रहे कोरोना वारियर्स का जनता ने स्वागत व अभिनन्दन किया है। पोहरी में जनता की सेवा में दिन रात मेहनत कर रहे है पुलिस विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व विभाग व चिकित्सा विभाग के अधिकारी दिन रात मेहनत कर जनता की सेवा में लगे हुए है। इसी दौरान एसडीएम पल्लवी वैद्य, एसडीओपी राकेश व्यास, डीएसपी कीर्ति नरवरिया, तहसीलदार एवं चिकित्सक अधिकरी शंशाक चौहान सहित सभी विभाग के कर्मचारियों का सम्मान किया गया जो सभी परिवार की परवाह किए बिना देश हित व जनता की सेवा में लगे हुए हैं। कोरोना फाइटरो का जनता ने भी बड़ी भव्य रूप से पुष्प बारिश कर सम्मान किया है। 
पोहरी किले अंदर जैसे ही फ्लैग मार्च प्रवेश किया तो पचौरी परिवार द्वारा पुष्प बारिश की गई और किले अंदर सभी घरों के आगे महिला पुरुष व बच्चे भी इस कोरोना फाइटर का सम्मान पुष्प बरसाकर कर रहे थे। इस मौके पर निर्मल पचौरी, रमेश गुप्ता, गौरी शंकर शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मुन्ना धानुक, कमर लाल गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, नन्दकिशोर गुप्ता, भैया काजी, डॉ यूनिश खान, अरुण जैन, बंटी खान, पप्पू खान, जाकिर खान, कुलदीप शर्मा, सतीश जैन कल्ला, हेमंत त्रिवेदी, शुभम पचौरी सभी लोगो ने अपने परिवार सहित इन कोरोनाफाइटर का सम्मान किया। साथ ही बाहर भी भाजपा मंडल अध्यक्ष आंशु जैमिनी, शुभम मुदगल, शिवांश जैमिनी सहित अन्य लोगों ने पुष्प बरसाकर कोरोना फाइटरों का सम्मान किया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.