पूर्व विधायक राठखेड़ा की कोरोना के खिलाफ मुहिम जारी,बैराड़ क्षेत्र में कराया सेनेटाइज, बांटे मास्क,



पोहरी। कोरोना के संक्रमण और संकट की इस घड़ी में पोहरी विधानसभावासियों के साथ पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा द्वारा अपने स्तर से लगातार विधानसभा क्षेत्र में सेनेटाइज किया जा रहा है, साथ ही लोगों को आवश्यक सामग्री का वितरण करते हुए उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए समझाइश दी जा रही है आप अपने घरों में सुरक्षित रहें। यह मुहिम पूर्व विधायक राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा के नेतृत्व में चलाई जा रही है। इसी क्रम में आज सेनेटाइज की यह मुहिम बैराड़ नगर पंचायत की धोरिया रोड और बैराड़ की बस्तियों व गांवों में चलाई गई। इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइज किया गया। इसके अलावा नगर की बस्तियों व गांवों के घरों को भी सेनेटाइज किया। इसके अलावा लोगों को मास्क का वितरण करते हुए उन्हें आवश्यक रूप से मास्क लगाने की समझाइश देते हुए कहा कि यदि हम साफ-सफाई और सावधानियों का ध्यान रखें तो हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। हमारी सतर्कता और सजगता से ही कोरोना को हराया जा सकता है। इसलिए कृपया करके आप अपने घरों पर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस मौके पर जीतू राठखेड़ा के साथ उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.