पोहरी-देश व दुनिया में लोग कोरोना आपदा से लड़ रहे है इस दौरन जरूरतमंदों लोग की मदद आगे आकर भी कर रहे है।
जैन समाज भी इस आपदा में देश के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ रहा है।
आज विश्व को जिओ व जीने दो का उपदेश देने वाले जैन धर्म के चौवीसवे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव जैन समाज बड़े ही धूम धाम से इस बार घरों में मनाया रहे है
पोहरी में भी जैन समाज ने इस बार महावीर जयंती घर मे मनाने के निर्णय लिया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में 1008 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने बताया कि जैन समाज द्वारा इस बार भगबान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव घरों में मनाने का निर्णय लिया एव इसी दौरन जैन समाज पोहरी द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव के दौरन जरूरतमंद लोगों को राशन ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध करवाएंगे। इस दौरन जरूरतमंद लोगो को आटा, सब्जी,तेल,नमक,मिर्चि सहित अन्य जरूरत के सामान सोपेंगे।
इस विश्व आपदा में जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांत जिओ व जीने दो पर चलता है इस आपदा में लोगो को जरूरत का सामान देकर लोगो को इस आपदा में लड़ने की शक्ति दे सके। इसी दौरन जैन समाज के लोग भी उपस्थित होंगे।