राहतगढ़-महावीर जयंती के मौके पर गौशाला समिति के सदस्य गंज के जैन मंदिर पहुंचे। जहां श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान मुनि श्री 108 कुंथूसागर जी एवं एलक श्री 105 सिद्धांत सागर जी महाराज जी को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया एवं गौशाला में हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने स्वर्गीय पुष्पादेवी जैन की स्मृति में गौशाला में एक टीनसेड एवं भूसा के लिए 1 लाख 21 हजार की राशि प्रदान की। महिला मंडल द्वारा गौशाला के लिए 11 सीलिंग फैन देने को कहा। इस दौरान मुनि श्री 108 कुंथूसागर जी एवं एलक श्री 105 सिद्धांत सागर जी महाराज ने कहा कि गौ माता के लिए कभी भी मवेशी शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी